भारत स्काउट एवं गाइड की पूरी जानकारी Scout and Guide full detail in Hindi

 

भारत स्काउट एवं गाइड की पूरी जानकारी Scout and Guide full detail in Hindi

इस लेख आप भारत स्काउट एवं गाइड की पूरी जानकारी Scout and Guide full detail in Hindi पढ़ सकते हैं। 



भारत स्काउट एवं गाइड क्या है? What is Scout and Guide in Hindi?


स्काउट्स और गाइड्स एक विश्वस्तरीय युवा संगठन है, जिसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करना है। इस संगठन के जरिए, युवा नैतिकता, सामर्थ्य, और समाज सेवा के मूल्यों को सीखते हैं, जो उन्हें अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। यह दुनिया भर के अनेक देशों में उपलब्ध है और लाखों युवा स्काउट्स और गाइड्स के सदस्य हैं।

स्काउट्स एवं गाइड्स एक स्वयंसेवी, गैर-राजनीतिक, शैक्षिक आंदोलन है, जो हर एक नव जवान को मानवता की सेवा करने का मौका प्रदान करता है, बिना किसी भी तरह के रंग, मूल अथवा जाति भेद के।

भारत स्काउट एवं गाइड अपने लक्ष्यों, सिद्धांतों एवं विधियों के आधार पर कार्य करता है, जिन्हें इसके संस्थापक लार्ड बेडेन पॉवेल द्वारा 1907 में बनाया गया था।

आमतौर पर “स्काउट्स एंड गाइड्स” शब्द में बालक तथा बालिकाओं दोनों को ही सम्मिलित किया जाता है। इसके अलावा इन्हें ” कब्स एंड बुलबुल” तथा ” रोवर्स एंड रेंजर्स” भी कहा जाता है। 

भारत स्काउट एवं गाइड का इतिहास History of Scout and Guide

 स्काउट एवं गाइड आंदोलन वर्ष 1908 में ब्रिटेन में सर बेडेन पॉवेल द्वारा आरम्भ किया गया? धीरे-धीरे यह आंदोलन हर एक सुसंगठित राष्ट्र में फैलने लगा, जिसमे भारत भी शामिल था। 

भारत स्काउट एवं गाइड की शुरुआत वर्ष 1909 में हुई, तथा आगे चलकर भारत वर्ष 1938 में स्काउट आंदोलन के विश्व संगठन का सदस्य भी बना। वर्ष 1911 में भारत में गाइडिंग की शुरुआत हुई, तथा 1928 में स्थापित गर्ल गाइड्स तथा गर्ल स्काउट्स के विश्व संगठन में भारत ने एक संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई। 

भारतवासियों के लिए स्काउटिंग की शुरूआत न्यायाधीश विवियन बोस, पंडित मदन मोहन मालवीय, पंडित हृदयनाथ कुंजरू, गिरिजा शंकर बाजपेई, एनी बेसेंट तथा जॉर्ज अरुंडाले के प्रयासों से वर्ष 1913 में हुई। 

भारत में ‘भारत स्काउट एवं गाइड (बी.एस.जी.)’ राष्ट्रीय स्काउटिंग एवं गाइडिंग संगठन है। इसकी स्थापना 7 नवम्बर, 1950 को स्वतंत्र भारत में जवाहरलाल नेहरूमौलाना अबुल कलाम आज़ाद तथा मंगल दास पकवासा के द्वारा की गई।

भारत स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य Aim of Scout and Guide in Hindi

स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक  जिम्मेदार नागरिकों के रूप में तथा स्थानीय राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय समुदायों के सदस्यों के रूप में उपयोगी सिद्ध हो सकें।

आन्दोलन का उद्देश्य नवयुवकों के विकास में इस तरह योगदान करना है , जिससे उनकी पूर्ण शारीरिक , बौद्धिक , सामाजिक तथा आध्यात्मिक अन्तः शक्तियों की प्राप्ति हो , ताकि वे व्यक्तिगत रूप से , 

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि स्काउटिंग / गाइडिंग का मुख्य ध्येय एक जिम्मेदार नागरिक होना हैं जिसे विस्तृत सन्दर्भ में समझना चाहिए।

एक व्यक्ति सर्वप्रथम अपने आप में एक इकाई है । यह व्यक्ति अपने समाज जो कि राजनैतिक संरचना का हिस्सा है जिसका मतलब है सार्वभौमिक राज्य अथवा देश । एक जिम्मेदार नागरिक को अपने समाज के प्रति अधिकार और जिम्मेदारियों से परिचित होना चाहिए।

(Bharat Scouts and Guides are based on some of the following key principles) भारत स्काउट एवं गाइड निम्न कुछ प्रमुख सिद्धांतों पर आधारित है –

सिद्धान्त वो मौलिक कानून एवं विश्वास है जिन्हें उद्देश्य को प्राप्त करते समय ध्यान में रखना चाहिए । ये वो आचार संहिता है जो आन्दोलन के सभी सदस्यों की विशेषता को दर्शाती है।

  1. Duties to God ईश्वर के प्रति कर्तव्य:- आध्यात्मिक नियमों का पालन करना, अपने धर्म के प्रति निष्ठावान रहना तथा अपने ईश्वर द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों एवं ज़िम्मेदारियों को स्वीकार करना।
  1. Duty to other people अन्य लोगों के प्रति कर्तव्य:- अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहते हुए, स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति, समझ एवं आपसी सहयोग की प्रोत्साहित करना।   स्थानीय , राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति , समझ और सहयोग की भावना से समन्वय रखते हुए अपने देश के प्रति वफादारी।

    अपने साथियों की गरिमा तथा विश्व प्रकृति की अखंडता के प्रति अभिज्ञान तथा सम्मान के साथ समाज के विकास में भागीदारी।

    हमारी देशभक्ति व्यापक , महान प्रकार की होनी चाहिए जो दूसरों के दावों में न्याय और औचित्य को मान्यता देती है और जो देश को विश्व के अन्य देशों के साथ सहयोग करने की ओर ले जाती हैं ।

    इस क्षेत्र में पहला कदम हमारी अपनी सीमाओं के अन्दर शांति एवं सद्भाव विकसित करने के लिए हैं दोनो लिंगों के हमारे युवाओं को उनके जीवन की आदत के रूप में अपने अभ्यास के लिए प्रशिक्षण द्वारा तैयार करें जिससे शहर के खिलाफ , शहर की ईर्ष्या , वर्ग के खिलाफ , वर्ग की ईर्ष्या आदि न रहे तथा इस अच्छी भावना का विस्तार हमारे पड़ोसियों तक हो सके।

  2. Duty towards yourself स्वयं के प्रति कर्तव्य:- स्वयं के विकास की ज़िम्मेदारी को निभाना। एक व्यक्ति को अपनी क्षमताओं के विकास की जिम्मेदारी लेनी चाहिए । यह स्काउट आन्दोलन के शैक्षिक उद्देश्य के साथ पूरी तरह से सद्भाव में है जिसका उद्देश्य क्षमताओं के पूर्व विकास में युवा व्यक्ति की सहायता करना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे व्यक्तित्व का अनसुलझा भाग कहा जाता है । इस संदर्भ में प्रतिज्ञा व नियम की भूमिका अत्यंत मौलिक है।

स्काउट एवं गाइड की विधियां Methods

भारत स्काउट एवं गाइड पद्धति प्रगतिशील स्वयं शिक्षा प्रणाली है, यद्यपि –

  • यह एक वचन तथा कानून भी है।
  • यह कर के सीखने में विश्वास रखता है।
  • किसी वयस्क के नेतृत्व में छोटे समूहों की सदस्यता।
  • प्रतिभागियों की रूचि के अनुसार विभिन्न प्रगतिशील एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन।
  • स्वयं कर के सीखना
  • प्रतिज्ञा और नियम का परिपालन Adherence to pledge and rule :-
यह स्काउट गाइड के लिए एक आचार संहिता है स्काउट गाइड प्रतिज्ञा और नियम विश्व के सभी धर्मो का सार -तत्व है नियमाचरण द्वारा उन्हें पग पग पर यह स्मरण कराया जाता है कि उन्होंने कब और कहाँ किस नियम का पालन कियाअथवा अवहेलना कि 


कार्य - क्षेत्र(Areas of Work):- 

  • स्काउटिंग गाइडिंग का कौशल 
  • स्वास्थय और बल 
  • सामुदायिक सेवा कार्य 
  • संस्कृति धरोहर 
  •  प्रतिवृदता। 

शैली ( STYLE) 

बी. पी. ने अपनी पुस्तक 'एड्स टू स्काउट मास्टरशिप' में लिखा है - "Scouting is a jolly game in the out of doors, where boy-man and boys can go adventuring to gether as elder and younger brothers, picking up health and happiness, handicrafts and helpfulness"

खेलना बच्चो का जन्म जात गुण है


स्काउट एवं गाइड के नियम Laws of Scout and Guide

भारत स्काउट एवं गाइड के कुछ मुख्य कानून व नियम –

  • स्काउट / गाइड विश्वसनीय होता/होती है।
  • स्काउट/गाइड वफादार होता/होती है।
  • स्काउट/गाइड सबका/सबकी मित्र ओर प्रत्येक दुसरे स्काउट /गाइड का/की भाई/बहिन होता/होती है।
  • स्काउट/गाइड विनम्र होता/होती है।
  • स्काउट/ गाइड पशु पक्षीयो का मित्र ओर प्रकृति – प्रेमी होता/होती है।
  • स्काउट/गाइड अनुशासनशील होता/होती है ओर सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने में सहायता करता / करती है ।
  • स्काउट/ गाइड साहसी होता/होती है ।
  • स्काउट/गाइड मितव्ययी होता/होती है।
  • स्काउट/गाइड मन,वचन,और कर्म से शुद्ध होता/होती है ।



भारत स्काउट एवं गाइड मोटो(सिद्धांत): “बी प्रिपेयर्ड (तैयार रहो)”

भारत स्काउट एवं गाइड के वचन

“अपने सम्मान को साक्षी बनाकर, मैं यह वचन देता हूँ कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा,
अपने ईश्वर तथा राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने में,
अन्य व्यक्तियों की सहायता करने में तथा,
स्काउट नियमों का पालन करने में।”





Post a Comment

0 Comments